कानपुर विजन-2051: 715 करोड़ से बदलेगी शहर की सूरत, बैराज से कंपनीबाग तक बनेगी चार लेन सड़क, ये कार्य भी होंगे
कानपुर में विजन-2051 के फेज-1 में केडीए 715 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराएगा। इनमें बैराज से कंपनीबाग के बीच 80 करोड़ से चार लेन की नई सड़क के निर्माण सहित 20 कार्य शामिल हैं। विकास प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। इस साल स्वीकृति के साथ ही ज्यादातर कार्य पूरे भी होने की संभावना है। इससे जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही शहर के बाहरी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इसके मद्देनजर केडीए ने 715 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे हैं। स्वीकृति मिलते ही विकास कार्य कराए जाएंगे।
#CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #LatestNewsInHindi #Kda #KanpurDevelopmentNews #KanpurVision2051 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 06:11 IST
कानपुर विजन-2051: 715 करोड़ से बदलेगी शहर की सूरत, बैराज से कंपनीबाग तक बनेगी चार लेन सड़क, ये कार्य भी होंगे #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #KanpurPolice #LatestNewsInHindi #Kda #KanpurDevelopmentNews #KanpurVision2051 #VaranasiLiveNews
