Kanpur: चाचा-भतीजे ने बांस में आरी बांधकर काटी थी ओएचई लाइन, गिरफ्तार

श्यामनगर निवासी चाचा सोनू यादव उर्फ मुनीम व उसके 23 वर्षीय भतीजे अर्जुन सिंह यादव उर्फ कैप्टन ने बांस में आरी बांधकर रेलवे की ओएचई लाइन काटी। आरपीएफ ने मंगलवार को इसका खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। तीसरे साथी की तलाश में टीम जुटी है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन की आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसएन पाटीदार ने बताया कि नौ दिसंबर को ओएचई लाइन काटने से छह ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। टीमों ने 276 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद सुराग मिला कि आरोपी तुलसीनगर की गली से होकर भागे थे। सोमवार को चंदारी से चकेरी के बीच दो चाचा-भतीजे को प्लास्टिक की बोरी में चोरी किए गए तार के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने आर्मी रेलवे साइडिंग पर पोल से ओएचई लाइन काटना स्वीकार किया। दोनों ने बताया कि इसकी जानकारी थी कि यह एक हाई वोल्टेज लाइन है इसलिए बांस की खपच्ची में आरी बांधकर वारदात को अंजाम दिया। तार को बेचने की फिराक में थे लेकिन तभी दबोच लिए गए।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: चाचा-भतीजे ने बांस में आरी बांधकर काटी थी ओएचई लाइन, गिरफ्तार #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews