फिर रफ्तार बनी काल: तेज रफ्तार ट्रकों की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक का हेलमेट खुला…दूसरे ने नहीं लगाया था
कानपुर के चकेरी और बिधनू थाना क्षेत्र में रफ्तार ने बुधवार रात एक बार फिर दो युवकों की जान ले ली। हादसे के वक्त एक युवक हेलमेट नहीं लगाया था। वहीं दूसरे युवक का हेलमेट स्ट्रिप खुलने से दूर जा गिरा। इससे युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव पोस्टमार्टम भेज दिया। सैनिक नगर अहिरवा निवासी मदन का बेटा विवेक सक्सेना (20) कैटरिंग का काम करता था। परिवार में मां आरती, बड़ा भाई विकास है। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात करीब 10:30 बजे विवेक एक पार्टी से पेमेंट लेने के लिए श्याम नगर स्थित एक गेस्ट हाउस जा रहा था। अभी वह कृष्णा नगर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था किपीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह उछलकर गिरा और स्ट्रिप खुलने से हेलमेट दूर जा गिरा। हादसे के दौरान भागने में उसे रौंद दिया।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 13:03 IST
फिर रफ्तार बनी काल: तेज रफ्तार ट्रकों की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक का हेलमेट खुला…दूसरे ने नहीं लगाया था #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
