कानपुर ट्रैफिक अलर्ट: नए साल पर बड़ा चौराहा और गंगा बैराज रूट बदला, निकलने से पहले जरूर देखें गाइडलाइन
कानपुर में नए साल के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा चौराहा, मैनावती मार्ग और गंगा बैराज में डायवर्जन की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था बुधवार दोपहर 12 से रात दो और गुरुवार की सुबह 10 से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा व ठग्गू के लड्डू तिराहा, सोमदत्त प्लाजा से बड़ा चौराहा, कोतवाली चौराहा से बड़ा चौराहा तक ई-रिक्शा और ऑटो प्रतिबंधित रहेगा। गंगा बैराज पर किसी भी वाहन को सड़क पर खड़े होने की अनुमति नहीं है। किसी को भी ठेला, स्टॉल और दुकानें नहीं लगाने दिया जाएगा। शिवाला तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा नहीं जा सकेगा।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 13:53 IST
कानपुर ट्रैफिक अलर्ट: नए साल पर बड़ा चौराहा और गंगा बैराज रूट बदला, निकलने से पहले जरूर देखें गाइडलाइन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
