Kanpur: पानी की टंकी की नहीं हुई मरम्मत, पाइप लाइन जोड़ने का काम शुरू, IIT ने जल निगम को दी थी रिपोर्ट
शुक्लागंज में अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत सोमवार को जल निगम ने नगर पालिका के बाहर से जा रही पालिका की भूमिगत पेयजल पाइप लाइन से जल निगम की पाइप लाइन जोड़ने का कार्य शुरू कराया। ताकि संभरखेड़ा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से आने वाले पानी की आपूर्ति पालिका क्षेत्र के मोहल्लों में कराई जा सके। लेकिन पालिका स्थित पानी की टंकी की मरम्मत का कार्य अब तक नहीं शुरू हो सका है। जबकि इसकी मरम्मत कराए जाने की रिपोर्ट आईआईटी कानपुर ने जल निगम को दी थी। मालूम हो कि डब्लूटीपी से आने वाले पानी को स्टोर करने के लिए नगर पालिका की पानी की टंकी की मरम्म्त कराए जाने के लिए पूर्व में कार्य शुरू कराया गया था। लेकिन कुछ दिन कार्य चलने के बाद बंद हो गया। ऐसे में टंकी जर्जर अवस्था में ही है। जबकि इधर जल निगम द्वारा टंकी से मोहल्लों की पेयजल आपूर्ति के लिए पालिका की पाइप लाइन से अमृत पेयजल योजना की भूमिगत पाइप लाइन जोड़ने का कार्य सोमवार से शुरू करा दिया है। जल निगम के ठेकेदार ने बताया कि डब्लूटीपी से आने वाली सप्लाई को पहले ही पालिका की पाइप लाइन से जोड़ा जा चुका है। ऐसे में टंकी की मरम्मत कार्य समय से न कराया गया तो भूमिगत पाइप लाइन जोड़ने का कार्य व्यर्थ साबित होगा। जल निगम के एई अमित कुमार ने बताया कि जल्द टंकी मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #JalnigamKanpur #IitKanpur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:21 IST
Kanpur: पानी की टंकी की नहीं हुई मरम्मत, पाइप लाइन जोड़ने का काम शुरू, IIT ने जल निगम को दी थी रिपोर्ट #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #JalnigamKanpur #IitKanpur #VaranasiLiveNews
