Kanpur: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का विरोध, तीन मृतकों को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी से हस्तक्षेप की अपील
कानपुर में बांग्लादेश में हुई हिंसा में तीन हिंदुओं की हत्या के विरोध में रविवार को कानपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिक्षाविद आशीष श्रीवास्तव के तत्वाधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रही घटनाओं पर कड़ा विरोध जताया। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाना भारतवर्ष के नागरिकों के लिए असहनीय है। उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद से वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं, जिन पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। यह केवल एक देश का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर विषय है।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:23 IST
Kanpur: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा का विरोध, तीन मृतकों को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी से हस्तक्षेप की अपील #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
