Kanpur: महाठग रविंद्रनाथ सोनी को देहरादून लेकर निकली पुलिस, खातों की डिटेल खंगाली
भारत, दुबई, शारजाह, मलयेशिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान के 700 लोगाें से निवेश के नाम पर करीब 1500 करोड़ की ठगी करने के आरोपी रविंद्रनाथ सोनी को लेकर पुलिस देहरादून रवाना हो गई है। वहां उससे उसके खातों और रिश्तेदारों की संपत्तियों की जानकारी की जाएगी। पुलिस महाठग का लैपटॉप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज हासिल कर सकती है। रविंद्रनाथ सोनी ने दो से ढाई प्रतिशत महीने का लालच देकर कई लोगों से ठगी की है। कोतवाली में अब तक पांच एफआईआर हो चुकी हैं जिनकी जांच चल रही है। पहली एफआईआर 42.29 लाख रुपये की ठगी की हुई थी। इसमें पुलिस ने आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया था। उसकी कड़ियां खंगालने पर ठगी के मामले खुलते चले गए। एसीपी कोतवाली आशुतोष सिंह ने बताया कि रविंद्रनाथ सोनी दुबई से ओमान के रास्ते भागकर भारत पहुंचा। दिल्ली में कुछ दिन रहने के बाद देहरादून में छिपकर रह रहा था। उसने ठगी की रकम कहां-कहां निवेश की, कितने खातों में रकम को ट्रांसफर की पुलिस इनका पता लगाने में जुटी है। कुछ प्रॉपर्टी और संपत्तियां रिश्तेदारों के नाम पर खरीदने का पता चला है। यह संपत्तियां गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ, दिल्ली में ली गई हैं। रियल स्टेट कारोबार में भी रकम निवेश करने की जानकारी मिली है। पुलिस आरोपी का रिमांड मंजूर होने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच देहरादून ले गई है। उसको दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी ले जाया जा सकता है।
#CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 19:56 IST
Kanpur: महाठग रविंद्रनाथ सोनी को देहरादून लेकर निकली पुलिस, खातों की डिटेल खंगाली #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews
