Kanpur: आईटीसी रिवर्सल और क्रेडिट नोट्स पर नई सुविधा लागू, अक्टूबर से लागू…व्यापारियों को बड़ी राहत

कानपुर में जीएसटी नेटवर्क ने इनवॉइस मैनेजमेंट सिस्टम में करदाताओं के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू करने की घोषणा की है। अब करदाता कुछ विशेष रिकार्ड्स को एक सीमित अवधि के लिए लंबित रख सकेंगे। मासिक रिटर्न भरने वालों के लिए यह अवधि एक टैक्स पीरियड (एक माह) होगी, जबकि त्रैमासिक करदाताओं के लिए यह अवधि एक तिमाही तक सीमित रहेगी। पेंडिंग रखने योग्य रिकार्ड्स में क्रेडिट नोट्स या क्रेडिट नोट में ऊपर की ओर संशोधन, ऐसे क्रेडिट नोट्स का डाउनवर्ड अमेंडमेंट, जिनके मूल क्रेडिट नोट को अस्वीकार किया गया हो, ऐसे इनवॉइस या डेबिट नोट्स का डाउनवर्ड अमेंडमेंट जिनका मूल इनवॉइस स्वीकार किया जा चुका हो और जीएसटीआर -3बी दाखिल हो चुकी हो। ई-कॉमर्स ऑपरेटर (ईसीओ) डॉक्यूमेंट्स का डाउनवर्ड अमेंडमेंट जिनका मूल पहले ही स्वीकार हो चुका हो और जीएसटीआर-3बी दाखिल हो शामिल हैं।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #ItcReversal #CreditNotes #IncomeTax #Gstn #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: आईटीसी रिवर्सल और क्रेडिट नोट्स पर नई सुविधा लागू, अक्टूबर से लागू…व्यापारियों को बड़ी राहत #CityStates #Kanpur #KanpurNews #ItcReversal #CreditNotes #IncomeTax #Gstn #VaranasiLiveNews