Kanpur: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ोसी ने मासूम को किया अगवा; घर के बेड में मिला बेहोश, पुलिस पर भी सवाल
कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के चलते एक पड़ोसी महिला ने मोहल्ले के ही मासूम बच्चे का अपहरण किया है। मासूम के अचानक लापता होने पर मोहल्ले में खोजबीन की गई। इसके बाद न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने छानबीन शुरू की। परिजनों को मोहल्ले के ही एक महिला पर शक हुआ, जिसके पुलिस के साथ परिजनों ने पड़ोसी महिला के घर की छानबीन की। छानबीन के दौरान पड़ोसी महिला के घर में रखे बेड के अंदर बच्चा बेहोशी हालत में मिला। आनन फानन परिजन मासूम को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से स्थिति सामान्य होने के बाद बच्चे को घर लाए, जहां बच्चा डरा सहमा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि महिला निसंतान होने के कारण तंत्र-मंत्र की आड़ में बच्चे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही थी।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 12:56 IST
Kanpur: तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ोसी ने मासूम को किया अगवा; घर के बेड में मिला बेहोश, पुलिस पर भी सवाल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
