UP: 'बेटे का माथा चूम बोली- बड़ी गलती हुई', पति को पीटते-पीटते बेलन टूटा तो बट्टे से किए 26 वार; पप्पू का कत्ल
कानपुर के बिठूर के टिकरा गांव में बुधवार रात शराब के नशे में विवाद पर पति रविशंकर सविता उर्फ पप्पू (45) को उसकी पत्नी वीरांगना ने बेलन से तब तक पीटा जबतक बेलन टूट नहीं गया। इसके बाद बट्टे (सिल पर मसाला पीसने का उपकरण) से करीब दो दर्जन से ज्यादा बार उसके सिर, चेहरे और हाथ पर वार करके हत्या की। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले आरोपी महिला ने बेटे जैन का माथा चूमा और बोली बहुत बड़ी गलती हो गई मेरे बच्चे का ध्यान रखना। इस मामले में देवर संतोष ने हत्या की एफ दर्ज कराई थी।
#CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurMurder #MurderInKanpur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 09:14 IST
UP: 'बेटे का माथा चूम बोली- बड़ी गलती हुई', पति को पीटते-पीटते बेलन टूटा तो बट्टे से किए 26 वार; पप्पू का कत्ल #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurMurder #MurderInKanpur #VaranasiLiveNews
