Kanpur: मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों में उमड़ी लोगों की भीड़, अब तक एक करोड़ यात्रियों ने किया मेट्रो में सफर
कानपुर में नववर्ष के पहले ही दिन मेट्रो ने यात्री सेवा शुरू होने के बाद अब तक एक करोड़ यात्रियों का आंकड़ा पार कर लिया। नए साल के जश्न के बीच गुरुवार को करीब 40000 से अधिक यात्रियों ने मेट्रो में सफर कर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को और भी यादगार बना दिया। शहर की प्रमुख सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा, वहीं मेट्रो यात्रियों के लिए आरामदायक, सुगम और समयबद्ध सफर का सहारा बनी रही। गुरुवार को मोतीझील, बड़ा चौराहा और कानपुर सेंट्रल जैसे प्रमुख मेट्रो स्टेशन दिनभर यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। स्टेशनों पर आयोजित पुस्तक मेलों में भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। यूपीएमआरसी के पीआरओ का दावा है कि शाम तक करीब 40 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि शहरवासियों के विश्वास और समर्थन से मेट्रो के लिए नए साल की शुरुआत बेहद उत्साहजनक रही है। आने वाले समय में नौबस्ता तक यात्री सेवाओं के विस्तार और कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) के शुरू होने से यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurMetro #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:41 IST
Kanpur: मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों में उमड़ी लोगों की भीड़, अब तक एक करोड़ यात्रियों ने किया मेट्रो में सफर #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurMetro #VaranasiLiveNews
