Kanpur Murder: चेहरा कूंचकर की पत्नी की हत्या, घर पर ताला डालकर भागा, पहली बीवी की हत्या में जा चुका है जेल

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में प्राइवेट कर्मी संजय कुमार ने अपनी पत्नी रोशनी (25) की किसी भारी वस्तु से चेहरे पर वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी घर पर ताला डालकर भाग निकला। शनिवार सुबह बहन से मिलने पहुंचे अकबरपुर झबैया गांव निवासी भाई राहुल ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ताला तोड़कर घर के अंदर से शव बरामद किया। पुलिस ने संजय के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज दर्जकर उसकी तलाश शुरू कर दी है। राहुल ने पुलिस को बताया कि रोशनी की शादी पिछले साल आठ दिसंबर को गुजैनी एफ ब्लॉक निवासी संजय कुमार से हुई थी। संजय गड़रियनपुरवा में एक फर्म में नौकरी करता है। आरोप है कि संजय और उसकी मां इंद्रादेवी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इसके चलते बहन ने पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद सास और बहनोई घर छोड़कर अलग रहने लगे थे। राहुल कई दिनों से बहन के साथ उसी के घर पर रह रहा था।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurMurder #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 14:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Murder: चेहरा कूंचकर की पत्नी की हत्या, घर पर ताला डालकर भागा, पहली बीवी की हत्या में जा चुका है जेल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #KanpurMurder #VaranasiLiveNews