Kanpur: रोहिंग्याओं को असम के रास्ते जम्मू में बसा रहा था इब्राहिम, सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में हुआ खुलासा
कानपुर में पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से पकड़े गए मो. इब्राहिम ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। बताया कि एक साल से शरणार्थी पास पर जम्मू के नरवाल में रिफ्यूजी कैंप में रह रहा था। असम के रास्ते जम्मू में रोहिंग्याओं को बसा रहा था। इसी के तहत वह अपने साथी 21 वर्षीय मो. हासिम पुत्र नूर अहमद और नाबालिग साली को लेकर जम्मू जाने के लिए असम के रास्ते दो माह पहले बॉर्डर पारकर भारत आया था। असम से वह दिल्ली के रास्ते होकर जम्मू जाने की फिराक में था, तभी आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया। पता चला है कि जम्मू में वह आतंक प्रभावित इलाकों में भी घूम चुका है। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक वर्मा, जीआरपी के डिप्टी एसपी और आरपीएफ सेंट्रल पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर एनएन पाटीदार ने दी।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #RohingyaArrestedInKanpur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 06:36 IST
Kanpur: रोहिंग्याओं को असम के रास्ते जम्मू में बसा रहा था इब्राहिम, सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में हुआ खुलासा #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #RohingyaArrestedInKanpur #VaranasiLiveNews
