Kanpur: सदन में भाजपा पार्षदों में नोकझोंक…दो निष्कासित, हंगामे के बीच महापौर ने 35 मिनट में ही समाप्त की बैठक
कानपुर नगर निगम सदन की शुक्रवार को हुई बैठक में भाजपा पार्षद आमने-सामने आ गए। पहले बोलने के लिए हंगामा करने लगे। इसी बीच एजेंडे के 10 प्रस्तावों में से नौ पास करने के साथ ही दसवें प्रस्ताव के तहत कूड़ा निस्तारण के संबंध में हुए अनुबंध को निरस्त करते हुए एमओयू करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई का फैसला लिया गया। शोर-शराबे के बीच 35 मिनट में ही बैठक समाप्त कर दी गई। बाद में क्षेत्रीय अध्यक्ष से शिकायत करने के साथ ही महापौर प्रमिला पांडेय ने हंगामा कर रहे दो पार्षदों को सदन की आगामी चार बैठकों से निष्कासित कर दिया। उन्हें नोटिस भी दिया गया। सदन की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं महापौर ने एजेंडे के प्रस्ताव और सांसद रमेश अवस्थी की तरफ से पूछे गए सात सवालों के जवाब सदन पटल पर रखने के निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त प्रथम आवेश खान और जोन-6 के प्रभारी अभियंता आरके सिंह प्रस्ताव पढ़ने लगे, तभी ग्वालटोली वार्ड के पार्षद अंकित मौर्या और अशोकनगर के पार्षद पवन गुप्ता ने बोलने की कोशिश की। महापौर ने उनसे कहा कि एजेंडे के प्रस्तावों के बाद बोलें, फिर भी वह बोलने लगे, तो भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित सहित अन्य ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurNagarNigam #MayorPramilaPandey #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 12:26 IST
Kanpur: सदन में भाजपा पार्षदों में नोकझोंक…दो निष्कासित, हंगामे के बीच महापौर ने 35 मिनट में ही समाप्त की बैठक #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurNagarNigam #MayorPramilaPandey #VaranasiLiveNews
