ऊंची उड़ान: फ्लाइट का किराया आसमान पर पहुंचा,  वीकेंड के चलते बढ़ा…सोमवार से आधे से कम होग, पढ़ें पूरी डिटेल

कानपुर से ठंड में लोग फ्लाइट से सफर करने से बच रहे हैं जिस कारण सोमवार से फ्लाइट का किराया कम हो जाएगा। हालांकि शुक्रवार को किराया आसमान पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि शनिवार, रविवार वीकेंड होने से किराये में बढ़ोतरी हुई है। ट्रैवल एजेंसी के मुताबिक, फ्लाइट की टिकट बुकिंग में पहले की अपेक्षा कमी आ रही है। सोमवार से किराया सस्ता हो जाएगा। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को वीकेंड के चलते किराया महंगा रहेगा। कानपुर से बंगलूरू जाने के लिए नाै जनवरी को किराया 16,288 रुपये, 10 को 14,975 रुपये जबकि 11 को किराया 11,939 रुपये रहेगा। वहीं, 12 जनवरी से अगले चार दिन तक किराया घटकर 5,315 रुपये हो जाएगा। ऐसे ही कानपुर से मुंबई जाने के लिए नाै जनवरी को किराया 15,852 रुपये, 10 और 11 को 7,491 रुपये किराया रहेगा।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurAirport #ChakeriAirportKanpur #FlightFare #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऊंची उड़ान: फ्लाइट का किराया आसमान पर पहुंचा,  वीकेंड के चलते बढ़ा…सोमवार से आधे से कम होग, पढ़ें पूरी डिटेल #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurAirport #ChakeriAirportKanpur #FlightFare #VaranasiLiveNews