Kanpur Fire: चौराहे पर चलते लोडर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी…धू-धूकर जला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
कानपुर में नवाबगंज थाना क्षेत्र के तिलक चौराहे के पास रविवार को एक लोडर अचानक आग का गोला बन गया। छोटा हाथी में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक लोग कुछ समझ पाते, लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया। बताया जा रहा है कि छोटा हाथी वाहन तिलक चौराहे से गुजर रहा था। तभी अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते डीजल से चलने वाले इस वाहन में भीषण आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें उठीं, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। बीच चौराहे पर आग लगने से आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की कतार लग गई और काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 14:18 IST
Kanpur Fire: चौराहे पर चलते लोडर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी…धू-धूकर जला, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
