Kanpur: चचेरे भाई की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे फैक्टरी कर्मी डंपर में फंसकर घिसटते, मौत

बिधनू थानाक्षेत्र में कानपुर-सागर हाईवे पर हड़हा के पास चचेरे भाई की तेरहवीं में शामिल होने ऑटो से जा रहा फैक्टरीकर्मी सटकर निकले डंपर में फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह करीब 10 मीटर तक घसीटते चला गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल कर्मी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भदरस गांव निवासी शिवदयाल उर्फ छोटेलाल (55) रनिया स्थित प्लास्टिक दाना फैक्टरी में काम करते थे। परिवार में पत्नी मनोरमा, दो बच्चे विवेक व मान्या हैं। बड़े भाई रामदयाल ने बताया कि शनिवार को चचेरे भाई शिवनंदन की गांव में तेरहवीं है। इसमें शामिल होने शुक्रवार शाम शिवदयाल ऑटो से गांव आ रहा था। उनके अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हड़हा के पास तेज रफ्तार ऑटो में आगे बैठे शिवदयाल के बगल से सटकर निकले डंपर में उनकी जॉकेट फंस गई, जिससे हाईवे पर वह करीब 10 मीटर तक सड़क पर घिसटते चले गए। रगड़ने के कारण वह लहूलुहान हो गए। राहगीरों के शोर मचाने पर चालक डंपर लेकर भाग निकला। सूचना पर बिधनू पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार में गम के माहौल के बीच चीखपुकार मच गई। बिधनू थानाप्रभारी तेजबहादुर सिंह ने बताया कि जांच में ऑटो चालक की लोगों ने गलती बताई है। परिजन तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार बिठूर में बीते रविवार को ई-रिक्शा की टक्कर से घायल अधेड़ की जान चली गई। उन्नाव के परियर बाबूबंगला निवासी हरीशंकर (50) बिठूर में एक निर्माणाधीन साइट पर मजदूरी करने आए थे। परिवार में पत्नी ननकी, बेटे रोहित, रिंकू व बेटी कोमल हैं। परिजनों ने बताया कि बिठूर के शनिदेव चौराहा पर ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी थी। उन्हें हैलट में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #RoadAccident #AccidentNews #Accident #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: चचेरे भाई की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे फैक्टरी कर्मी डंपर में फंसकर घिसटते, मौत #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #RoadAccident #AccidentNews #Accident #VaranasiLiveNews