Kanpur: वृद्ध किसान को बंधक बनाकर चार भैंसें लूटीं; तमंचे के बल पर मफलर से बांधा, दो संदिग्ध हिरासत में

कानपुर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में बीती रात चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने खेतों में रह रहे वृद्ध किसान शिवनारायण उर्फ बाबा को बंधक बना लिया। इसके बाद उनकी चार भैंस खोल ले गए। बदमाशों ने किसान को उसके ही मफलर से बांधकर तमंचा दिखाया और मारपीट करते हुए चारपाई पर जकड़ दिया। इसके बाद पशुओं को करीब दो सौ मीटर दूर वन विभाग के जंगल की ओर ले जाने लगे तभी किसान ने शोर मचाया। आवाज सुनकर पास की पानी की टंकी पर चौकीदारी कर रहे भाई मंगल पहुंचे और शिवनारायण को खोलकर ग्रामीणों को जगाया शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए, तो बदमाश दो भैंसों को लेकर मौके से भाग निकले। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और रातभर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। करीब तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने वन विभाग में खोजबीन की, तो दो भैंस बंधे हुए पैरों के साथ मिलीं, जबकि दो भैंस अब भी गायब हैं।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 11:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: वृद्ध किसान को बंधक बनाकर चार भैंसें लूटीं; तमंचे के बल पर मफलर से बांधा, दो संदिग्ध हिरासत में #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews