Kanpur: घर के बाहर खड़ी ईको कार पार; सीसीटीवी में कैद हुए चोर, तहरीर के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

कानपुर में नौबस्ता थाना क्षेत्र के धरीपुरवा इलाके में चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक ईको कार चोरी कर ली। बुधवार भोर पहर हुई इस वारदात के बाद पीड़ित न्याय के लिए थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार तड़के बाइक सवार दो शातिर चोर धरीपुरवा पहुंचे। इसके बाद घर के बाहर खड़ी ईको कार का लॉक तोड़कर उसे लेकर रफूचक्कर हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक बाइक से आए और कुछ ही देर में कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: घर के बाहर खड़ी ईको कार पार; सीसीटीवी में कैद हुए चोर, तहरीर के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews