Kanpur Double Murder: रिश्ते के भांजे ने साथियों संग बुजुर्ग दंपती को मारकर डाली थी डकैती, चार युवक गिरफ्तार
कानपुर में ककवन के फत्तेपुर गांव में 13 जनवरी की रात बुजुर्ग दंपती छम्मी लाल (78) और इमरती देवी (75) की हत्या कर 10 लाख की डकैती डालने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात की साजिश रिश्ते के भांजे ने रची थी जो साथी संग फरार है। पुलिस ने घटना में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने एक सप्ताह के भीतर वारदात का खुलासा करने वाली टीमों को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 13 जनवरी की रात घर में घुसे बदमाशों ने बीडीसी राजकुमार केपिता छम्मी लाल और मां इमरती देवी की गला घोटकर हत्या कर दी थी। वहीं उसकी पत्नी सपना और बच्चों को गन प्वाइंट पर रखकर नकदी समेत 10 लाख के जेवरात लूट लिए थे। मामले में पुलिस ने राजकुमार की तहरीर पर डकैती की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी।
#CityStates #Kanpur #UpNews #KanpurDoubleMurder #DoubleMurder #CrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 00:14 IST
Kanpur Double Murder: रिश्ते के भांजे ने साथियों संग बुजुर्ग दंपती को मारकर डाली थी डकैती, चार युवक गिरफ्तार #CityStates #Kanpur #UpNews #KanpurDoubleMurder #DoubleMurder #CrimeNews #VaranasiLiveNews
