Kanpur: महाठग सोनी का कनेक्शन क्रिप्टो करेंसी घोटाले के आरोपी से जुड़ा, कॉल डिटेल से खुले राज…चल रही है जांच

कई देशों के 1500 से अधिक लोगों से ठगी करने के आरोपी रविंद्रनाथ सोनी का कनेक्शन क्रिप्टो करेंसी घोटाले के आरोपी अमित लखनपाल से जुड़ रहा है। उसकी कॉल डिटेल में अमित लखनपाल का मोबाइल नंबर मिला है। कमिश्नरी पुलिस की एसआईटी कनेक्शन को और गहराई से जांचने में जुट गई है। ईडी के बाद सीबीआई को भी ब्लूचिप व अन्य कंपनियों के नाम से हुई ठगी की पूरी रिपोर्ट दे दी गई है। कोतवाली पुलिस ने 42.29 लाख रुपये की ठगी में दिल्ली के मालवीयनगर के रविंद्रनाथ सोनी को देहरादून से गिरफ्तार किया था। उसकी छह दिन की रिमांड ली गई जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। आरोपियों ने ब्लूचिप समेत 12 अन्य कंपनियां खोलकर भारत, दुबई, मलेशिया, नेपाल, जापान समेत कई देशों को निवेश के नाम पर ठगा था। रविंद्रनाथ सोनी की गिरफ्तारी के बाद कमिश्नरी पुलिस के पास शिकायतों की लाइन लग गई।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 06:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: महाठग सोनी का कनेक्शन क्रिप्टो करेंसी घोटाले के आरोपी से जुड़ा, कॉल डिटेल से खुले राज…चल रही है जांच #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews