Kanpur: पांडु नदी पर 17.60 करोड़ से बनेगा पुल, तीन महीने में शुरू होगा निर्माण…दो साल है अवधि, मिलेगी राहत
कानपुर में शासन ने ग्राम शिशुपुर और शाह के बीच पांडु नदी पर पुल निर्माण के लिए स्वीकृति दी। नाबार्ड योजना के अंतर्गत इस पुल और आसपास की सड़क बनाने के लिए धन स्वीकृत किया गया है। सेतु निगम ने तीन महीने में निर्माण शुरू करने की योजना बनाई है। निर्माण अवधि दो साल निर्धारित की गई है। इससे बनने से रोज हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सेतु निगम ने नाबार्ड योजना के तहत ग्राम शाह और शिशुपुर के बीच पांडु नदी पर दो लेन के पुल, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग के निर्माण और सुरक्षात्मक कार्यों का प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन को भेजा था। निर्माण की अनुमानित लागत 17.60 करोड़ है। पुल की लंबाई 71.08 मीटर, इसके दोनों तरफ 200 मीटर-200 मीटर के पहुंच मार्ग, 1100 मीटर व 900 मीटर के अतिरिक्त पहुंच मार्ग बनेगा।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurBridge #PanduRiver #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 13:45 IST
Kanpur: पांडु नदी पर 17.60 करोड़ से बनेगा पुल, तीन महीने में शुरू होगा निर्माण…दो साल है अवधि, मिलेगी राहत #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #KanpurBridge #PanduRiver #VaranasiLiveNews
