Kanpur: मोमोज के पैसे मांगने पर हुआ विवाद, खौलता तेल फेंकने का आरोप

रावतपुर के मसवानपुर तिराहे पर मंगलवार शाम को मोमोज के पैसे मांगने पर विवाद हो गया। दो युवकों ने ठेला संचालक पर कढ़ाही में रखा खौलता तेल फेंक दिया। इससे ठेला संचालक झुलस गया। रावतपुर मसवानपुर निवासी शिवसेवक शर्मा ने तहरीर दी है। बताया कि मसवानपुर तिराहे पर मोमोज का ठेला लगाते हैं। मंगलवार शाम दो युवक उनके ठेले पर मोमोज खाने पहुंचे। खाने के बाद युवकों ने सौ रुपये दिए जबकि 115 रुपये हुए थे। वह पैसे बाद में देने की बात कही। विरोध किया तो दोनों युवकों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्साए युवकों ने ठेले पर रखा कढ़ाही से खौलता तेल शिवसेवक पर फेंक दिया। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े तो दोनों लोग भागने लगे। लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा मौके से भाग गया। थाना प्रभारी रावतपुर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

#CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 22:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: मोमोज के पैसे मांगने पर हुआ विवाद, खौलता तेल फेंकने का आरोप #CityStates #Kanpur #KanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews