सचेंडी कांड: आरोपी यूट्यूबर जेल भेजा गया; विवेचक की आरोपी दरोगा के साथ फोटो वायरल, जांच अधिकारी बदले गए
कानपुर के सचेंडी में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी यूट्यूबर को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में आरोपी यू ट्यूबर शिवबरन बोला कि उसे फंसाया गया है वह हर टेस्ट के लिए तैयार है। आरोपी ने गांव के एक व्यक्ति पर फंसाने के आरोप लगाए हैं। आरोपी ने बताया कि घटना वाली रात वह घर में था। दरोगा अमित मौर्या ने उसे बुलाया था। चोरी के खुलासे के संबंध में रेलवे के एक इंस्पेक्टर से बात कराई थी। करीब आधे घंटे तक बात हुई फिर वह गाड़ी से निकल कर बाइक से वापस आ रहा था तभी मफलर भूलने की जानकारी हुई तो रुक गया। अमित मौर्या स्कार्पियो से वापस आया तो मफलर लिया। इसी दौरान दो युवक आए जिन्होंने बहन के गायब होने की बात बताई फिर वह घर चला गया था। आरोपी दरोगा की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है।
#CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 13:54 IST
सचेंडी कांड: आरोपी यूट्यूबर जेल भेजा गया; विवेचक की आरोपी दरोगा के साथ फोटो वायरल, जांच अधिकारी बदले गए #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #VaranasiLiveNews
