Kannauj: कोहरे की आड़ में चोरों का आतंक, एक साथ तीन दुकानों के टूटे ताले
कन्नौज में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने बीती रात जमकर तांडव मचाया। मकरंद नगर इलाके में बेखौफ चोरों ने पुलिस गश्त को खुली चुनौती देते हुए एक साथ तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया और वहां से हजारों रुपये का कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना का पता तब चला जब मकरंद नगर निवासी पीड़ित दुकानदार जावेद सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे। जावेद ने बताया कि उनकी सैलून की दुकान का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो उनके होश उड़ गए। दुकान में रखी नकदी, इनवर्टर और सैलून में इस्तेमाल होने वाला कई अन्य जरूरी और महंगा सामान गायब था। चोरों ने बड़ी सफाई से कीमती सामान पर हाथ साफ किया। जावेद ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि यह पिछले दो महीनों में उनके साथ हुई चोरी की तीसरी घटना है। केवल जावेद की दुकान ही नहीं, बल्कि उनके आसपास स्थित दो अन्य दुकानों के ताले भी तोड़े गए हैं। एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी होने से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही इन वारदातों ने स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से रात के समय गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है, ताकि वे सुरक्षित महसूस कर सकें।
#CityStates #Kannauj #Kanpur #KannaujNews #UpNews #Crime #CrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 11:14 IST
Kannauj: कोहरे की आड़ में चोरों का आतंक, एक साथ तीन दुकानों के टूटे ताले #CityStates #Kannauj #Kanpur #KannaujNews #UpNews #Crime #CrimeNews #VaranasiLiveNews
