कन्नौज कांड में नया खुलासा: जेल अधीक्षक का ड्राइवर था सेकंड जेलर, इसलिए खाली छोड़ी जाती थी एंट्री बुक में लाइन

कन्नौज की जलालाबाद जिला कारागार में जेल अधीक्षक के ड्राइवर को सेकंड जेलर माना जाता था। वैसे तो वह बंदी रक्षक है, लेकिन अधीक्षक का चहेता होने के कारण उसे विशेष तवज्जो दी जाती है। बताया जाता है कि कई बंदी रक्षक अवैध कमाई का जरिया बने हैं। वहीं अधीक्षक का कहना है कि षडयंत्र के तहत उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा। जिला कारागार में जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जेल अधीक्षक अपनी सुविधानुसार जेल के अंदर आते हैं और उनके लिए मेन गेट पर रखी एंट्री बुक में एक लाइन खाली छोड़ दी जाती है। जब वह आते हैं, तो अपनी ड्यूटी के अनुसार, समय डालकर हस्ताक्षर कर देते हैं। अधीक्षक द्वारा छोड़ी गई लाइन के बाद ही अन्य सभी कर्मचारी गेटबुक पर अपनी एंट्री करते हैं।

#CityStates #Kanpur #Kannauj #UttarPradesh #KannaujJailBreak #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 12:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कन्नौज कांड में नया खुलासा: जेल अधीक्षक का ड्राइवर था सेकंड जेलर, इसलिए खाली छोड़ी जाती थी एंट्री बुक में लाइन #CityStates #Kanpur #Kannauj #UttarPradesh #KannaujJailBreak #VaranasiLiveNews