Kangra News: रोजगार मेले में 45 युवा विदेश में नौकरी के लिए किए चयनित
धर्मशाला। आईटीआई दाड़ी में आयोजित रोजगार मेले के दौरान 45 युवाओं का विदेश में नौकरी के लिए चयन हुआ। यह रोजगार मेला रोजगार कार्यालय की ओर से हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम और जेएसडीएस के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में डिलीवरी राइडर्स, वेयरहाउस हेल्पर्स और पिकर्स के पदों के लिए आयोजित किया गया।रोजगार मेले में कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार विदेशों में रोजगार के लिए जाने वाले युवाओं के हितों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। अब यह प्रक्रिया सरकारी निगरानी, पारदर्शिता और जवाबदेही के दायरे में लाई जा रही है, ताकि युवाओं को किसी प्रकार के शोषण या धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े। उन्होंने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जहां भी कार्य करें, मेहनत और ईमानदारी को अपना मूल मंत्र बनाएं। रोजगार मेले में विदेश में नौकरी के इच्छुक 79 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 45 युवाओं का चयन किया गया। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और रोजगार मेले की जानकारी दी। इस अवसर पर आईटीआई दाड़ी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी, जेएसडीएस जालंधर के पदाधिकारी गुरजीत सिंह और जिला रोजगार अधिकारी आकाश राणा सहित अन्य उपस्थित रहे। आईटीआई दाड़ी में हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम और जेएसडीएस के माध्यम से आयोजित र
#45YouthSelectedForJobsAbroadAtTheJobFair #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 20:43 IST
Kangra News: रोजगार मेले में 45 युवा विदेश में नौकरी के लिए किए चयनित #45YouthSelectedForJobsAbroadAtTheJobFair #VaranasiLiveNews
