फिल्मों में जबरदस्त वापसी की तैयारी में कंगना रनौत, शुरू की शूटिंग; 'भारत भाग्य विधाता' के सेट से आया वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत फिल्मों में जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार हैं। लंबे समय से राजनीतिक जिम्मेदारियों और फिल्मों के बीच संतुलन बनाती नजर आ रहीं कंगना ने अपनी अगली फिल्म भारत भाग्य विधाता की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की और फिल्म के सेट से कुछ झलकियां भी साझा कीं, जिसे देखकर उनके प्रशंसकों में उत्साह साफ नजर आया। कंगना ने वीडियो को किया साझा कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी प्रोडक्शन कंपनी की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो को रीपोस्ट किया। इस वीडियो में वह फिल्म के सेट पर पहुंचती दिखती हैं और निर्देशक मनोज तापड़िया के साथ गंभीर चर्चा में नजर आती हैं। हाथ में स्क्रिप्ट, चेहरे पर फोकस और काम के प्रति वही पुराना जुनून- ये सबकुछ देखकर साफ नजर आ रहा है कि कंगना एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ फिल्मी दुनिया में सक्रिय हो चुकी हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि शूटिंग सेट पर वापस आकर अच्छा लग रहा है। यह खबर भी पढ़ें:Aamir Khan on Sunil Grover:यह मिमिक्री नहीं…, सुनील ग्रोवर के वीडियो पर आमिर ने दिया रिएक्शन, कही ये बात 2024 में हुई थी भारत भाग्य विधाता की घोषणा फिल्म भारत भाग्य विधाता को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जब इस प्रोजेक्ट की घोषणा 2024 में हुई थी, तब यह बताया गया था कि फिल्म आम लोगों की असाधारण कहानियों पर आधारित होगी। कंगना इसमें केंद्रीय भूमिका निभा रही हैं और फिल्म का मकसद उन किरदारों को सामने लाना है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव की मिसाल बनते हैं। पिछली बार 'इमरजेंसी' में नजर आई थीं कंगना कंगना की पिछली फिल्म इमरजेंसी काफी चर्चा में रही थी। इस राजनीतिक ड्रामा में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी और फिल्म का निर्देशन भी खुद किया था। हालांकि विषय दमदार होने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बावजूद कंगना अपने बेबाक अंदाज और जोखिम लेने की प्रवृत्ति के लिए जानी जाती हैं। हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं कंगना इसी बीच कंगना के करियर से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। वह जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनने वाली हॉरर ड्रामा फिल्म ब्लेस्ड बी द ईविल में वह अहम भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड अभिनेता टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टैलोन भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र कर रहे हैं और इसकी कहानी एक ऐसे दंपती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो निजी त्रासदी के बाद एक रहस्यमयी फार्महाउस में नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश करते हैं।

#Bollywood #Entertainment #National #KanganaRanaut #BharatBhhagyaViddhaata #KanganaNewFilm #BollywoodComeback #KanganaShootingUpdate #ManikarnikaFilms #ManojTapadia #IndianCinema #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फिल्मों में जबरदस्त वापसी की तैयारी में कंगना रनौत, शुरू की शूटिंग; 'भारत भाग्य विधाता' के सेट से आया वीडियो #Bollywood #Entertainment #National #KanganaRanaut #BharatBhhagyaViddhaata #KanganaNewFilm #BollywoodComeback #KanganaShootingUpdate #ManikarnikaFilms #ManojTapadia #IndianCinema #VaranasiLiveNews