Panchkula News: वीर बाल दिवस का नाम बदलकर साहिबजादे शहीदी दिवस करने की मांग की, कंग ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
अमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। सांसद मलविंदर सिंह कंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वीर बाल दिवस का नाम बदलकर साहिबजादे शहीदी दिवस करने की मांग की है। कंग ने कहा कि यह मांग श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज द्वारा अमृतसर के पवित्र स्थान से जारी किए गए हालिया आदेश के अनुरूप है। कंग ने कहा कि छोटे साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने छोटी उम्र में अत्याचार का सामना किया। उनकी कुर्बानी सिख इतिहास में साहस और श्रद्धा की एक अमिट विरासत है। नाम बदलना सिर्फ एक भाषाई परिवर्तन नहीं है बल्कि साहिबजादों की शहादत को उस श्रद्धा के साथ याद करने के लिए एक जरूरी कदम है। कंग ने कहा कि 2022 से वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जा रहे इस दिन ने अच्छे इरादों के बावजूद दिसंबर की ऐतिहासिक सिख आध्यात्मिक गहराई को नजरअंदाज किया है। अकाल तख्त और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समेत सिख संस्थाओं ने 2023 में प्रधानमंत्री से इस बदलाव की लगातार वकालत की है। कंग ने कहा कि वह सिख पंथ की सामूहिक भावना के साथ दृढ़ एकता में खड़े हैं और केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की अपील करते हैं।
#KangWritesToPMModiDemandingRenamingOfVeerBalDiwasToSahibzadeShaheedDiwas #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:01 IST
Panchkula News: वीर बाल दिवस का नाम बदलकर साहिबजादे शहीदी दिवस करने की मांग की, कंग ने पीएम मोदी को लिखा पत्र #KangWritesToPMModiDemandingRenamingOfVeerBalDiwasToSahibzadeShaheedDiwas #VaranasiLiveNews
