Kamika Ekadashi 2025: सावन में कब है कामिका एकादशी ? जानिए तिथि, महत्व और पूजा विधि
Kamika Ekadashi 2025 Date: 11 जुलाई 2025 से सावन शुरू हो रहा है। यह महादेव का प्रिय महीना है, जिसमें भव्य आयोजन के साथ शिव पूजन किया जाता है। मान्यता है कि सावन में प्रभु की उपासना करने से साधक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। यही नहीं इस अवधि में आने वाले तीज-त्योहारों पर भी भोलेनाथ की विशेष कृपा बनी रहती है। चूंकि इस दौरान चातुर्मास होता है, इसलिए सृष्टि का संचालन भी शिव जी करते हैं। ऐसे में एकादशी पर उनकी भी उपासना करना बेहद शुभ होता है। बता दें, सावन माह के कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि पर कामिका एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना का विधान है। इसके प्रभाव से साधक को मोक्ष की प्राप्ति और आर्थिक समृद्धि मिलती हैं। अब सवाल यह है कि सावन में यह व्रत कब रखा जाएगा तो आइए विस्तार से जानते हैं।
#Festivals #National #KamikaEkadashi2025 #KamikaEkadashi2025Date #KabHaiKamikaEkadashi2025 #SawanMaiKabHaiEkadashi #Ekadashi2025DateAndPujaVihdi #PujaVihdi #Sawan2025KamikaEkadashi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 12:43 IST
Kamika Ekadashi 2025: सावन में कब है कामिका एकादशी ? जानिए तिथि, महत्व और पूजा विधि #Festivals #National #KamikaEkadashi2025 #KamikaEkadashi2025Date #KabHaiKamikaEkadashi2025 #SawanMaiKabHaiEkadashi #Ekadashi2025DateAndPujaVihdi #PujaVihdi #Sawan2025KamikaEkadashi #VaranasiLiveNews
