Dehradun News: श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा, गीतों पर झूमे भक्त

- तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान में कथा सुनने के लिए जुटे भक्तसंवाद न्यूज एजेंसीदेहरादून। श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर श्री झंडा साहिब से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें गीतों पर झूमते हुए श्रद्धालु कथा स्थल तक पहुंचे। तिलक रोड स्थित श्री तुलसी मंदिर प्रतिष्ठान में कथाव्यास आचार्य सुभाष जोशी ने कहा कि भागवत गीता से ज्ञान और न्याय की सीख मिलती है, जीवन जीने की राह मिलती है। समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया कि कथा 11 जनवरी तक हर दिन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। इस अवसर पर संरक्षक सुधीर जैन, अश्वनी अग्रवाल, आलोक जैन, अनिरुद्ध जिंदल, रोशन राणा, बालकृष्ण, संजीव गुप्ता, विनय प्रजापति ,गौरव जैन, अनुष्का राणा, कृतिका राणा, नितिन अग्रवाल, हिमांशु आदि मौजूद रहे। --------कृष्ण जन्म की लीला का वर्णन, गीतों पर झूमे भक्तदेहरादून। अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जनसेवा समिति की ओर से गुरु रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म की लीला का वर्णन किया गया। यहां हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की समेत अन्य भजनों पर भक्त खूब झूमे। कथाव्यास धीरज बावरा ने कहा कि जो भक्त आंखों से प्रभु का दर्शन, कानों से भजन सुनने, हाथों से भगवान की सेवा, मुख से भगवान का भजन आदि करते हैं, उन्हें रूप, जय और यश की प्राप्ति होती है। कलयुग में मात्र भागवत पुराण ही समस्त वेदों और पुराणों का सार तत्व ग्रंथ है। इसका श्रवण हमेशा करते रहना चाहिए। कथा के साथ ही निशुल्क चिकित्सा और रक्तदान शिविर भी लगाया गया। इसमें 59 लोगों की स्वास्थ्य की जांच और 29 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण शर्मा, रुचि शर्मा, सुशील शर्मा, रजत शर्मा, संजय कुमार गर्ग आदि मौजूद रहे।

#DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा, गीतों पर झूमे भक्त #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews