Una News: काव्य पाठ में काजल प्रथम, शतरंज में वरुण ने द्वितीय स्थान पाया

दौलतपुर चौक (ऊना)। डाइट ऊना में आयोजित जिला स्तरीय पीएम श्री स्कूल बाल मेले में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अनेक श्रेणियों में स्थान प्राप्त किए। समूह नृत्य (छठी से आठवीं) में मान्यता, आराध्या, धनवी, निहारिका, राधिका की टीम प्रथम स्थान पर रही। समूह नृत्य (नौवीं से बारहवीं) में नेहा, महक, सोनाक्षी, इशा, रिम्शा की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (छठी से आठवीं) में सत्येन्द्र, प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (नौवीं से बारहवीं) में कनक, सुनाली तृतीय स्थान पर रहे। नाटक एवं लघु नाटिका (नौवीं से बारहवीं) में रितिक, कार्तिक, कार्तिक कुमार, विश्वजीत, आदित्य की टीम तृतीय स्थान पर रही। काव्य पाठ (नौवीं से बारहवीं) में काजल ने प्रथम स्थान पाया है। शतरंज (नौवीं से बारहवीं) में वरुण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को गुणवत्ता नियंत्रण की उपनिदेशक नीलम कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य गुलशन पठानिया ने सभी विजेताओं को बधाई दी।

#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 23:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: काव्य पाठ में काजल प्रथम, शतरंज में वरुण ने द्वितीय स्थान पाया #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews