हाईकोर्ट बेंच की मांग: मेरठ बंद के समर्थन में कैराना पूरी तरह बंद, अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को कैराना पूरी तरह बंद रहा। अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए न केवल अपने चैंबर बंद रखे, बल्कि सब रजिस्ट्री कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया। सब रजिस्ट्री कार्यालय पर जड़ा ताला, जमकर नारेबाजी सुबह करीब 11 बजे बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ और महासचिव राजकुमार चौहान के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर बंद किए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता सब रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और गेट पर ताला लगा दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। यह भी पढ़ें:UP:बेटी की एक आंख भी निकालीबाप ने की पार कीं दरिंदगी की हदें; मां और दो बेटियों के कत्ल और गाड़ने की कहानी
#CityStates #Shamli #KairanaBandh #HighCourtBenchDemand #WesternUpHighCourtBench #कैरानाबंद #अधिवक्ताहड़ताल #SubRegistryOfficeClosed #LawyersProtestUp #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 13:03 IST
हाईकोर्ट बेंच की मांग: मेरठ बंद के समर्थन में कैराना पूरी तरह बंद, अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन #CityStates #Shamli #KairanaBandh #HighCourtBenchDemand #WesternUpHighCourtBench #कैरानाबंद #अधिवक्ताहड़ताल #SubRegistryOfficeClosed #LawyersProtestUp #VaranasiLiveNews
