Chamba News: नशामुक्त समाज, आपदा में कानूनी सहायता की महता पर न्यायाधीश ने दिया जोर

चुराह (चंबा)। उपमंडलीय विधिक सेवा समिति तीसा द्वारा ग्राम पंचायत भंजराडू के मेला मैदान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कानूनी सेवाओं से जुड़े हितधारकों के लिए मॉड्यूल शिविर (मेगा कानूनी साक्षरता शिविर) हुआ। शिविर में नशामुक्त समाज भारत का संकल्प, पर्यावरण संरक्षण भू मंडल रक्षण तथा आपदा पीड़ित पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।शिविर का शुभारंभ उपमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तीसा सुमित ठाकुर ने की। अध्यक्षीय संबोधन में सुमित ठाकुर ने कहा कि ऐसे शिविर आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में मील का पत्थर साबित होते हैं। उन्होंने नशामुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण और आपदा के समय कानूनी सहायता की महता पर जोर दिया। अधिवक्ता ओम प्रकाश ने आपदा पीड़ितों के अधिकारों व पुनर्वास योजनाओं, अधिवक्ता प्रीतो ने निशुल्क कानूनी सहायता, अधिवक्ता हेम राज शर्मा ने नशामुक्त समाज भारत के संकल्प, अधिवक्ता क्यूम खान ने मौलिक कर्तव्य, अधिवक्ता रंजना ने पर्यावरण संरक्षण भू मंडल रक्षण तथा अधिवक्ता योगराज ने मौलिक अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग ने भी नशे के दुष्प्रभावों और उसकी रोकथाम की जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम तीसा राजेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक सलूणी रंजन शर्मा, तहसीलदार तीसा आशीष ठाकुर, सहायक जिला अटॉर्नी मनोज राणा, बार एसोसिएशन तीसा के अध्यक्ष चमन ठाकुर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, योगेंद्र पाल सचिव उपमंडलीय विधिक सेवा समिति, पंचायत प्रधान भंजराडू कृष्णा महाजन मौजूद रहे। मंच का संचालन संगत राम वरिष्ठ सहायक सिविल कोर्ट तीसा ने किया। इसके अलावा सीएचसी तीसा से डॉ. विशाल, पंचायत निरीक्षक पम्मी कुमार, तहसील वेलफेयर अधिकारी सुरजीत सिंह, संरक्षण अधिकारी, पूजा (तीसा), थाना प्रभारी व पुलिस स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 21:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: नशामुक्त समाज, आपदा में कानूनी सहायता की महता पर न्यायाधीश ने दिया जोर #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews