Joshimath: आठ वैज्ञानिक संस्थानों ने NDMA को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, पढ़ें कौन सी एजेंसी कर रही थी क्या काम

जोशीमठ में भू-धंसाव का अध्ययन कर रहे सभी आठ तकनीकी संस्थानों ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को सौंप दी है। इन रिपोर्ट में क्या है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। शासन का कहना है कि विश्लेषण के बाद एनडीएमए शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) को सौंपेगा। तकनीकी संस्थाओं की फाइनल रिपोर्ट आने में अभी वक्त लगेगा। Joshimath:शहर में भू-धंसाव ने बदल दिया बदरीनाथ हाईवे का नक्शा, हर आधे किलोमीटर पर धंस रही सड़क बुधवार को राज्य सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में जोशीमठ पर डेली ब्रीफिंग देते हुए सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि इस मामले में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) को नोडल एजेंसी बनाया गया था। सीबीआरआई ने सभी संस्थानों की रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद इन्हें एनडीएमए को भेज दिया है। डॉ. सिन्हा ने बताया कि अब एनडीएमए की ओर से इन रिपोर्ट का विशलेषण किया जाएगा। इसके बाद ही यह रिपोर्ड यूएसडीएमए को भेजी जाएंगी। रिपोर्ट में क्या है इस बारें में उन्होंने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि अभी इस बारें में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

#CityStates #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathIsSinking #JoshimathSinking #Joshimath #JoshimathLandslide #BadrinathHighway #Lci1 #Ndma #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Joshimath: आठ वैज्ञानिक संस्थानों ने NDMA को सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, पढ़ें कौन सी एजेंसी कर रही थी क्या काम #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #JoshimathIsSinking #JoshimathSinking #Joshimath #JoshimathLandslide #BadrinathHighway #Lci1 #Ndma #VaranasiLiveNews