Mandi News: अवाहदेवी से सिहन तक 15 व 16 को होगा एनएच निर्माण का संयुक्त निरीक्षण
सरकाघाट (मंडी)। हमीरपुर-मंडी नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य से प्रभावित लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए प्रस्तावित संयुक्त निरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया है। अब यह निरीक्षण पूर्व निर्धारित तिथियों 11 व 12 जनवरी के स्थान पर 15 और 16 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। उपमंडलाधिकारी सरकाघाट राजेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि अवाहदेवी से सिहन के बीच चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य के कारण स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन शिकायतों का मौके पर समाधान करने के लिए प्रशासन की ओर से संयुक्त निरीक्षण दल का गठन किया है। 15 जनवरी को अवाह देवी से पाड़च्छु व 16 जनवरी को पाड़च्छु से सिहन तक निरीक्षण किया जाएगा। एसडीएम सरकाघाट ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संयुक्त निरीक्षण के दौरान व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 23:40 IST
Mandi News: अवाहदेवी से सिहन तक 15 व 16 को होगा एनएच निर्माण का संयुक्त निरीक्षण #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
