Jodhpur News: उम्र भी नहीं बदल पाई फितरत, 50वें केस में फिर दबोचा गया शातिर, क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

उम्र बढ़नेके साथ-साथइंसान समझदार हो जाता है लेकिन बाड़मेर जिले के पचपदरा का रहने वाला बाबू उर्फ बरकत खां इस कहावत को लगातार झूठलाता आया है। 68 वर्ष की उम्र में जब लोग रिटायरमेंट और स्वास्थ्य की चिंता करते हैं, तब यह शख्स अपने 50वें आपराधिक मुकदमे के साथ एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में है। जोधपुर के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के सोईंतरा स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में पिछले एक महीने के भीतर दो बार चोरी की वारदात ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी थी। आखिरकार पुलिस की सख्त रात्रि गश्त ने इस बुजुर्ग शातिर की गतिविधियों पर विराम लगा दिया। थानाधिकारी बुधाराम के नेतृत्व में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए बाबू उर्फ बरकत खां (68) पुत्र लाखे खां, निवासी जवाहर नगर, पचपदरा को दबोच लिया। यह कार्रवाई वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष गश्त अभियान के तहत की गई। पूछताछ में आरोपी के कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद हुआ, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। ये भी पढ़ें:जालोर में युवक की आत्महत्या:डेढ़ महीने बाद मिला सुसाइड नोट, प्रेमिका पर गंभीर आरोप; जानें क्या-क्या लिखा है पुलिस द्वारा जब आरोपी का क्रिमिनल बायोडाटा खंगाला गया तो अधिकारी भी हैरान रह गए। बाबू उर्फ बरकत खां का पहला मुकदमा साल 1984 में दर्ज हुआ था, यानी एक ऐसा दौर, जब आज सेवा में मौजूद कई पुलिसकर्मी जन्मे भी नहीं थे। अब तक वह 10 साल से अधिक समय जेल में बिता चुका है और हाल ही में अजमेर जेल से फरार होने के बाद फिर से चोरी की वारदातों में सक्रिय हो गया था। पुलिस को उम्मीद है कि उसकी गिरफ्तारी से उसके नेटवर्क और पुराने मामलों के खुलासे में अहम सुराग मिलेंगे। पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह की रिपोर्ट के अनुसार ताजा चोरी में उसने मंदिर की तिजोरी से 25 हजार रुपये नकद, माइक सेट, एलईडी टीवी और चांदी का छत्र चोरी किया था। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में अब तक पांच बार चोरी हो चुकी है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की मांग की है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल 68 साल का यह शातिर दादा एक बार फिर अपने पुराने पते जेल की ओर रवाना होने की तैयारी में है।

#CityStates #Jodhpur #Rajasthan #CunningThief #TheftInTemple #ElderlyThief #HabitualCriminal #NightPatrolTeam #RajasthanNews #ShergarhPoliceStationArea #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2026, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jodhpur News: उम्र भी नहीं बदल पाई फितरत, 50वें केस में फिर दबोचा गया शातिर, क्राइम रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस #CityStates #Jodhpur #Rajasthan #CunningThief #TheftInTemple #ElderlyThief #HabitualCriminal #NightPatrolTeam #RajasthanNews #ShergarhPoliceStationArea #VaranasiLiveNews