झारखंड: सरायकेला-खरसावां में पिकअप वैन पलटने से तीन की मौत, कई घायल
झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में गुरुवार को एक पिकअप पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य घायल हुए हैं। बताया गया है कि यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे के आसपास हुई। 20 लोगों को लेकर जा रही पिकअप वैन में कंस्ट्रक्शन से जुड़ा सामान भी रखा था। इस बोझ के चलते ड्राइवर का रास्ते में ही गाड़ी से नियंत्रण छूट गया और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस का कहना है कि पिकअप पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा से सरायकेला-खरसावां के राजनगर जा रहा था। यह हादसा राजनगर के खैरबानी गांव के पास हुआ। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 10-15 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को राजनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इनमें से गंभीर रूप से जख्मी लोगों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।
#IndiaNews #National #Jharkhand #PickupVan #Overturns #RoadAccident #Killed #Hurt #Injured #Saraikela-kharswan #Chaibasa #WestSinghbhum #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 13:51 IST
झारखंड: सरायकेला-खरसावां में पिकअप वैन पलटने से तीन की मौत, कई घायल #IndiaNews #National #Jharkhand #PickupVan #Overturns #RoadAccident #Killed #Hurt #Injured #Saraikela-kharswan #Chaibasa #WestSinghbhum #VaranasiLiveNews
