Jharkhand News : पूर्व सीएम चंपई सोरेन रिम्स-2 की जमीन पर चलाएंगे हल, जानें क्यों खोल दिया विरोध का मोर्च

RIMS 2 Land Dispute In Ranchi : झारखंड में रिम्स-2 निर्माण पर राजनीति जारी है। पहले ग्रामीणों का विरोध और अब विपक्ष भी कमर कसकर तैयार शुरू कर दी है। पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने रिम्स-2 के प्रस्तावित जमीन पर 24 अगस्त को हल चलाने का ऐलान कर दिया है। पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने ट्वीट कर इस बात को साझा किया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि राज्य में पहले से रिम्स की जर्जर व्यवस्था को सुधारने में सरकार नाकाम हो रही है,ऊपर से रिम्स-2 निर्माण करना यह जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि मैं रिम्स-2 निर्माण का विरोध नहीं कर रहा हूं, बल्कि खेतिहर जमीन पर रिम्स-2 निर्माण का विरोध कर रहा हूं। वहां के रैयत उस जमीन पर खेती करते हैं। ऐसे में खेतिहर जमीन को राज्य सरकार को अधिग्रहण नहीं करना चाहिए। रिम्स-2 रांची के दूसरी जगह पर निर्माण कराया जाना चाहिए। ये भी पढ़ें-Jharkhand News: दिवंगत दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने नेमरा गांव पहुंचे लोग, उनके जनसेवा और संघर्ष को किया याद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी कर चुके हैं विरोध गौरतलब है कि रिम्स-2 निर्माण के विरोध में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की भी विरोध कर चुके हैं। इसके साथ ही वहां के ग्रामीण भी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं और यह लगातार जारी है। भाजपा महिला मोर्चा आरती कुजूर,बीजेपी नेता सन्नी टोप्पो सहित कई नेता ग्रामीणों के साथ रिम्स-2 निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान ने कहा है कि राज्य सरकार आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। सभी जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। मांडर विधानसभा क्षेत्र में रिम्स-2 के निर्माण हो जाने से मांडर सहित आसपास के लोगों को बहुत सुविधा होगी। साथ ही रिम्स पर लोड कम हो जाएगा। मंत्री ने कहा कि रिम्स-2 के निर्माण पर भाजपा शुरू से राजनीति कर रही है। बाबूलाल मरांडी,चंपई सोरेन सहित कई नेता इसके निर्माण में अड़ंगा लगाना चाहते हैं। लेकिन राज्य सरकार रिम्स-2 निर्माण के लिए गंभीर है और प्रस्तावित जगहों पर ही रिम्स-2 का निर्माण होगा। ये भी पढ़ें-Jharkhand News : हजारीबाग में भूस्खलन, भरभराकर गिरा पहाड़ का हिस्सा; इलाके में मची अफरातफरी

#CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #FormerCmChampaiSoren #JharkhandGovernment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jharkhand News : पूर्व सीएम चंपई सोरेन रिम्स-2 की जमीन पर चलाएंगे हल, जानें क्यों खोल दिया विरोध का मोर्च #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #FormerCmChampaiSoren #JharkhandGovernment #VaranasiLiveNews