Jharkhand: हेमंत सोरेन सरकार ने तदाशा मिश्रा को बनाया झारखंड का नया DGP, सेवानिवृत्ति से पहले मिली प्रोन्नति
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने तदाशा मिश्रा को झारखंड पुलिस का नया डीजीपी नियुक्त किया है। अब तक वह प्रभारी डीजीपी के पद पर कार्यरत थीं। खास बात यह है कि तदाशा मिश्रा 31 दिसंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाली थीं, लेकिन सरकार ने उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी बनाते हुए दो वर्षों का कार्यकाल प्रदान किया है। इस निर्णय के साथ ही उन्हें सेवानिवृत्ति से पहले प्रोन्नति का लाभ भी मिल गया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार, तदाशा मिश्रा को महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति झारखंड में पुलिस प्रमुख के चयन एवं नियुक्ति नियमावली 2025 के संशोधित प्रावधानों के तहत की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पुलिस प्रमुख के चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर 8 जनवरी 2025 को एक आदेश जारी किया था। इसी आदेश के आलोक में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के पैनल पर विचार किया गया और अंततः तदाशा मिश्रा के नाम पर मुहर लगाई गई। नियमावली के अनुसार, डीजीपी को न्यूनतम दो वर्षों का निश्चित कार्यकाल दिया जाता है, ताकि पुलिस प्रशासन में स्थिरता और निरंतरता बनी रहे। पढ़ें:जेपीएससी-सीजीएल परीक्षा-2023: चयनित दो हजार अभ्यर्थियों का दिन आज, सीएम हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र तदाशा मिश्रा के पास पुलिस प्रशासन का लंबा और समृद्ध अनुभव है। विभिन्न अहम पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक सुधार और पुलिसिंग के क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित की है। उनके डीजीपी बनने से राज्य में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।राज्य सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि तदाशा मिश्रा के नेतृत्व में झारखंड पुलिस आने वाले दो वर्षों में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और पुलिस सुधार के मोर्चे पर नए मानक स्थापित करेगी।
#CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #JharkhandHindiNews #JharkhandViralNews #JharkhandLatestNews #RanchiNews #RanchiViralNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:48 IST
Jharkhand: हेमंत सोरेन सरकार ने तदाशा मिश्रा को बनाया झारखंड का नया DGP, सेवानिवृत्ति से पहले मिली प्रोन्नति #CityStates #Jharkhand #JharkhandNews #JharkhandHindiNews #JharkhandViralNews #JharkhandLatestNews #RanchiNews #RanchiViralNews #VaranasiLiveNews
