झारखंड: हाथियों के हमले में महिला सहित चार की मौत, पिछले पंद्रह दिनों में 18 ने गंवाई जान
झारखंड के गढ़वा, हजारीबाग और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में बृृहस्पतिवार रात से हाथियों के अलग-अलग हमलों में चार लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी सिंहभूम के तिलकुट्टी गांव में एक जंगली हाथी ने शुक्रवार तड़के एक नाबालिग और 40 वर्षीय प्रकाश मालवा को मार डाला। इस दौरान हाथी को भगाने की कोशिश में क्विक रिस्पांस टीम का एक सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिले में पिछले 15 दिनों में हाथियों के हमले में 18 लोग जान गंवा चुके हैं। अधिकारियों का क्या कहना है गढ़वा के चिरका गांव में एक जंगली हाथी ने मिट्टी का घर ढहा दिया, जिससे 52 वर्षीय गीता देवी की मौत हो गई। वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की अंतरिम राहत दी है। उधर, हजारीबाग के बनहा गांव में भी शुक्रवार सुबह एक ग्रामीण हाथी का शिकार हो गया। अधिकारी हाथियों को खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ये भी पढ़ें-ED raid on I-PAC:ईडी की कार्रवाई के एक दिन बाद आई-पैक की ओर से आई पहली प्रतिक्रिया, छापेमारी को बताया 'असहज करने वाला कदम'
#CityStates #Jharkhand #ElephantAttack #JharkhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 04:23 IST
झारखंड: हाथियों के हमले में महिला सहित चार की मौत, पिछले पंद्रह दिनों में 18 ने गंवाई जान #CityStates #Jharkhand #ElephantAttack #JharkhandNews #VaranasiLiveNews
