Jhansi: रॉड मारकर छोटे भाई की हत्या, घटना के पहले दोनों ने साथ में पी थी शराब

चिरगांव के कलेक्टरगंज स्थित पानी की टंकी के पास मंगलवार रात बड़े भाई ने अपने छोटे भाई राकेश कुशवाहा (36) के सिर पर रॉड मारकर हत्या कर डाली। आसपास के लोगों ने खून से सनी रॉड को उसके हाथ में देखकर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घर के पास से आरोपी को खून सनी रॉड के साथ हिरासत में ले लिया। अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, कलेक्टरगंज निवासी राकेश अपने बड़े भाई के साथ हलवाई का काम करता था। दोनों ही शराब पीने के आदी थे। इस वजह से दोनों की पत्नी भी उनके साथ नहीं रहती हैं। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि उनकी मां भी परेशान होकर अपनी बेटी के पास रहने के लिए भांडेर चली गई। यहां दोनों भाई एक साथ रहते थे। पड़ोसियों का कहना है कि मंगलवार रात भी दोनों एक साथ शराब पी रहे थे। उसी दौरान अचानक दोनों झगड़ा करने लगे। तेज-तेज आवाज सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे तब जमीन पर राकेश खून से लथपथ पड़ा था, जबकि पास में जितेंद्र खून से सना रॉड लेकर बैठा था। यह देखकर वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। पुलिस आरोपी भाई को लेकर थाने आई। उससे पूछताछ कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा हत्यारोपी भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उससे अभी पूछताछ की जा रही है। अभी तक वजह पता नहीं चल सकी। आसपास से सुराग जुटाए जा रहे हैं। छानबीन के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।

#CityStates #Jhansi #MurderOfYoungerBrother #JhansiCrimeNews #BrotherMurderedInDrunkenState #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 12:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: रॉड मारकर छोटे भाई की हत्या, घटना के पहले दोनों ने साथ में पी थी शराब #CityStates #Jhansi #MurderOfYoungerBrother #JhansiCrimeNews #BrotherMurderedInDrunkenState #VaranasiLiveNews