Jhansi: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026...मतदाता अपना नाम देख सकते हैं इस वेब पोर्टल पर
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर और गरौठा विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन छह जनवरी को करा दिया गया है। एडीएम प्रशासन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि सूची में मतदाता अपना नाम सीईओ यूपी के वेब पोर्टल ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन-2026 पर क्लिक कर ईपिक नंबर डालकर कर देख सकते हैं। बेवसाइट jhansi.nic.in पर डीईओ पोर्टल में एसआईआर 2026 ड्राफ्ट वोटर लिस्ट विधानसभावार उपलब्ध है। अपने बूथ का चयन करते हुए मतदाता अपना नाम सूची में देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने मोबाइल से वोटर हेल्पलाइन मोबाइल फोन के प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते हैं। सूची ऑफलाइन देखने के लिए अपने बूथ लेवल ऑफिसर, पदाभिहित स्थल, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में नि:शुल्क देख सकते हैं।
#CityStates #Jhansi #NameInVoterList #JhansiVoters #JhansiSpecialIntensiveRevision-2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 12:54 IST
Jhansi: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026...मतदाता अपना नाम देख सकते हैं इस वेब पोर्टल पर #CityStates #Jhansi #NameInVoterList #JhansiVoters #JhansiSpecialIntensiveRevision-2026 #VaranasiLiveNews
