Jhansi: शातिर ने पुलिस पूछताछ में एक ऐसा सनसनीखेज खुलासा किया है जिसे जानकार आप कांप जाएंगे

पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है। जिसके कारनामे जानकार आप माथा पकड़ लेंगे। दरअसल यह शातिर लोगों के बैंक खाता खुलवाने का काम करता था। इसके बाद इसका असली खेल यहीं से शुरू होता है। इन सारी जानकारी को साइबर अपराधी तक पहुंचाने में इसकी भूमिका रहती थी। इस काम के लिए रेंट के तौर पर पैसा मिलता था। प्रेमनगर पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाता किराये पर देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया के इन खातों का इस्तेमाल साइबर ठग धोखाधड़ी में करते हैं। खाता मुहैया कराने के एवज में उसे 10 हजार रुपये मिलते थे। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रेमनगर के गढ़िया तिराहे के पास से थाना मोंठ के बुढ़ावली गांव निवासी अभय यादव को पकड़ा था। तलाशी लेने पर उसके पास से आईडीबीआई, पंजाब एंड सिंध बैंक, महाराष्ट्र बैंक के पांच डेबिड कार्ड, चेक बुक समेत कई कंपनियों के सिम कार्ड, बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि वह गांव के लोगों के पास जाकर उनका बैंक खाता खुलवाता है। इसके बाद उनका डेबिड कार्ड एवं चेक बुक अपने पास रख लेता है। साइबर जालसाजी समेत ठगी के लिए वह लोग इन खातों का इस्तेमाल करते हैं। इन खातों में ही जालसाजी का पैसा मंगाया जाता है। हर बैंक खाते के लिए अलग से मोबाइल नंबर भी रखा हुआ है। पुलिस को मालूम चलने पर वह खाता बंद करके नए खाते का इस्तेमाल करने लगते हैं। पुलिस गिरोह के सरगना को भी तलाश रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि शर्मा, उपनिरीक्षक योगेंद्र शर्मा, रविकांत शुक्ल शामिल रहे।

#CityStates #Jhansi #JhansiCyber #CyberCrime #CyberFraud #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 11:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: शातिर ने पुलिस पूछताछ में एक ऐसा सनसनीखेज खुलासा किया है जिसे जानकार आप कांप जाएंगे #CityStates #Jhansi #JhansiCyber #CyberCrime #CyberFraud #VaranasiLiveNews