Jhansi: महानगर को नए साल से रहेंगी यह 26 उम्मीदें, विकास कार्यों के साथ कई समस्याओं से भी मिलेगा छुटकारा
नया साल अपने संग नई सौगातें लेकर आएगा। नए साल में महानगर में कई अहम विकास कार्यों के पूरा होने की उम्मीद है। इससे आम शहरियों को सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही कई अहम कार्य भी आरंभ होने की उम्मीद है। महानगर पेयजल योजना के इस साल पूर्ण होने की उम्मीद है। इससे करीब चालीस हजार अतिरिक्त घरों को नल से पानी मिलेगा। झांसी-ललितपुर हाईवे पर बिजौली रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज को भी इस साल मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इससे झांसी-प्रयागराज क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा। नए साल से मेडिकल कॉलेज में पांच सौ बेड का आधुनिक क्षमता का अस्पताल आरंभ होने से चिकित्सीय सुविधाएं भी हासिल हो सकेंगी। 1- बस रहा नया शहर रुंदकरारी में झांसी विकास प्राधिकरण की ओर से एक हजार एकड़ में नया शहर बसाया जा रहा है। अभी 111 एकड़ के पहले चरण में 1109 भूखंडों की सौगात लोगों को मिल चुकी है लेकिन इसे आठ चरणों में विकसित किया जाना है। ऐसे में नया शहर लोगों के आवास का सपना पूरा करेगा। 2026 में चरणवार भूखंडों का ई-लॉटरी के जरिये जेडीए आवंटन करेगा। 2- आठ किलोमीटर लंबी मॉडल सड़कें बनेंगी महानगर में आठ किलोमीटर लंबी मॉडल सड़कें बनेंगी। इलाइट से गोविंद चौराहा, मिनर्वा चौराहा, खंडेराव गेट होते हुए जीवनशाह तिराहा तक और मिनर्वा चौराहा से किला होते हुए झलकारी बाई तिराहा एवं गोविंद चौराहा से कचहरी चौराहा तक सड़क, फुटपाथ अथवा साइड पटरी का सुंदरीकरण होगा। इसकी लंबाई 5.02 किलोमीटर है। वहीं, बीकेडी चौराहा से आयुर्वेदिक कॉलेज होते हुए फ्लाईओवर के नीचे से महिला पॉलिटेक्निक, अटल चौक होते हुए गणेश चौराहा तक सड़क एवं फुटपाथ/साइड पटरी का सुंदरीकरण किया जाएगा। इस मार्ग की लंबाई 3.21 किमी है। 3- कन्वेंशन सेंटर में शुरू होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम झांसी विकास प्राधिकरण ने 30 करोड़ रुपये से पॉलिटेक्निक मैदान में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण करवाया है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर पार्टियां और शादी-समारोह भी होने हैं। हालांकि, अभी दरों का निर्धारण नहीं किया जा सका है। जल्द ही जेडीए प्रशासन और निर्माण कराने वाली फर्म दरें तय करेगा। 2026 में यहां कार्यक्रमों का आयोजन होने लगेगा। 4- इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होंगी खेल गतिविधियां झांसी क्लब के बगल में जेडीए ने 17 करोड़ से इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कराया है। यहां बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बॉस्केटबाल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग व जिम्नास्टिक के अलग-अलग कोर्ट हैं। शतरंज और कैरम जैसे खेल भी हो सकते हैं। इसके अलावा कराटे, मार्शल आर्ट सिखाने की भी व्यवस्था है। 2026 में स्टेडियम में खेल गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। 5- किले की तलहटी पर तैयार हो रहा नया पिकनिक स्पॉट किले की तलहटी को नए पिकनिक स्पॉट की तरह तैयार कराया जा रहा है। जेडीए ने अरबन हॉट को विकसित करने का प्लान बनाया है। पीपीपी मॉडल से यह काम कराया जाएगा। इस कार्य के इस साल आरंभ हो जाने की उम्मीद है। 6- पुरानी गल्ला मंडी में शिफ्ट होगा सुभाष गंज का थोक किराना बाजार सुभाष गंज स्थित थोक किराना बाजार को पुरानी गल्ला मंडी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। गंज से थोक बाजार के हटने से यहां ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। कई साल से यह काम नहीं हो पा रहा है। इस साल प्रशासन इसे अमली जामा पहनाने की कोशिश करेगा। 7- गढ़मऊ में शिफ्ट होगा रेलवे का माल गोदाम रेलवे का मालगोदाम सीपरी बाजार इलाके में है। यहां से भारी वाहन गुजरते हैं। इस वजह से वाहन चालकों को परेशानी होती है। रेलवे की ओर से गढ़मऊ में नया मालगोदाम बनाया जा रहा है। इस साल गढ़मऊ में इसे शिफ्ट कराने की योजना है। इससे राहगीरों को काफी मदद मिल सकेगी। 8-महानगर पेयजल योजना से आरंभ होगी जलापूर्ति महानगर पेयजल आपूर्ति इस साल से आरंभ हो जाने की पूरी उम्मीद है। जल निगम की ओर से जल्द ही ट्रायल रन आंरभ होगा। ट्रायल रन के बाद नियमित तौर पर आपूर्ति आरंभ कर दी जाएगी। जल निगम अभियंता अभी अप्रैल से इसके आरंभ हो जाने की उम्मीद जता रहे हैं। इससे मद्रासी कॉलोनी, सत्यम कॉलोनी, अन्नपूर्णा कॉलोनी, बड़ागांव गेट बाहर, सीपरी बाजार, लहरगिर्द, बिजौली, हंसारी समेत अन्य इलाकों में सीधे नल से पानी पहुंचेगा। 9- बहु प्रतीक्षित पांच सौ बिस्तरों का अस्पताल होगा शुरू महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल अस्पताल में पांच सौ बिस्तरों वाले नए अस्पताल का काम इस साल पूरा हो जाने की उम्मीद है। अब इसका काम पूरा हो चुका है। बिस्तरों का आवंटन किया जाना है। ऐसे में नए साल से इस अस्पताल का लाभ आम लोगों को मिल सकेगा। वर्ष 2012 से इसका निर्माण आरंभ हुआ था। उसके बाद बजट न होने से काफी समय तक काम अटका रहा। 10-जल जीवन मिशन होगा पूरा जल जीवन मिशन की तीन परियोजनाओं का काम अधूरा है। बजट न मिलने से यह काम इस साल पूरा नहीं हो सका। ऐसे में नए साल में इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है। 11- ट्रांसपोर्ट नगर का आरंभ होगा काम झांसी में अभी कोई ट्रांसपोर्ट नगर नहीं है। इसके लिए जगह चिन्हित हो चुकी है। इस साल ट्रांसपोर्ट नगर का भी काम आरंभ हो जाने की उम्मीद है। इससे महानगर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश को रोका जा सकेगा। 12- बुद्ध विहार में बनेगा उपाली गृह पर्यटकों के लिए सीपरी बाजार स्थित बुद्ध विहार में उपाली गृह का निर्माण कराया जाएगा। यहां हॉल समेत कुर्सियां, टॉयलेट समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस साल इसका निर्माण पूरा होने के साथ ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। 13- स्टेडियम में वॉलीबॉल कोर्ट की सौगात मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वॉलीबॉल खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। कोर्ट के बन जाने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में आसानी होगी। नए साल में इसकी सौगात खिलाड़ियों को मिलेगी। 14- स्टेडियम में आएंगे नए कोच मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में कोच की कमी भी इस साल से खत्म हो जाएगी। इस साल बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल और एथलेटिक्स के कोच मिलने की संभावना है। 15- झांसी-मानिकपुर रेल लाइन दोहरीकरण झांसी-मानिकपुर के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के साथ विद्युतीकरण कराया जाएगा। इससे प्रयागराज की ओर जाने का रास्ता आसान हो जाएगा। अभी प्रयागराज जाने में आठ से नौ घंटे का समय लगता है। 16- धौलपुर-बीना रेलखंड में तीसरी लाइन का काम होगा पूरा झांसी मंडल में इस साल तीसरी लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। अभी कुछ सेक्शन में यह काम बाकी है। इस काम के पूरा होने के बाद दिल्ली-भोपाल रूट पर गाड़ी की रफ्तार बढ़ जाएगी। 17- छह लेन का होगा झांसी-कानपुर हाईवे एनएचएआई प्रशासन झांसी-कानपुर हाईवे को अब छह लेन में तब्दील करने की तैयारी में जुटा है। उम्मीद जताई जा रही कि इस साल इसकी डीपीआर को मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद यहां कार्य आरंभ हो सकेगा। 18- एरच बांध का बाधा होगी दूर करीब सात साल से निर्माणाधीन एरच बांध का निर्माण इस साल से आरंभ हो जाने की उम्मीद है। इस बांध के बनने से सूखा ग्रस्त गरौठा इलाके में पानी मिल सकेगा। इसके जरिये पीने का भी पानी दिया जाना है। 19- केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का आरंभ होगा काम करीब 50 हजार करोड़ की भारी भरकम लागत वाली केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का काम इस साल से झांसी में भी आरंभ हो जाने की उम्मीद है। इस योजना के जरिये बरुआसागर से बरियारपुर के बीच केन और बेतवा को जोड़ने के लिए दौ सौ किलोमीटर से लंबी नहर बनाई जानी है। 20- ओवरब्रिज को मंजूरी मिलने की उम्मीद झांसी-ललितपुर हाईवे पर बिजौली रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज को भी इस साल मंजूरी मिलने की उम्मीद है। सेना की जमीन पर सहमति नहीं बन सकी है। सेना के राजी होने पर इसका कार्य आगे बढ़ेगा। 21- डिफेंस कॉरिडोर में आरंभ होगा उत्पादन डिफेंस कॉरिडोर में बीडीएल जैसी कंपनियों ने अपना कामकाज शुरू कर दिया है। अब यहां इकाई लगाने का काम आंरभ हो गया है। उम्मीद जताई जा रही कि वर्ष 2026 के आखिरी तक यहां उत्पादन भी आरंभ हो जाएगा। इससे कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी। 22- बीडा में आंरभ होंगे विकास कार्य बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जमीन अधिग्रहण का कार्य अप्रैल तक पूरा किया जाना है। इसके बाद यहां विकास कार्य आरंभ कराए जाएंगे। बीडा अफसरों को उम्मीद है कि विकास कार्य पूरा होने के बाद इस साल के आखिरी तक बीडा काफी कुछ आकार ले लेगा। 23-लिंक एक्सप्रेस का काम होगा शुरू बीडा से डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ने के लिए यूपीडा की ओर से लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए जमीन चिन्हित हो गई। अफसरों का कहना है कि अगले कुछ माह के भीतर ही जमीन अधिग्रहण का काम भी आरंभ करा दिया जाएगा। 24- संवारा जाएगा सुखनई नदी का किनारा पर्यटकों को लुभाने के लिए मऊरानीपुर स्थित सुखनई नदी के किनारे विकास कार्य कराए जा रहे हैं। यह कार्य पर्यटन विभाग की ओर से कराया जा रहा है। यह आसपास के लोगों के लिए नया पर्यटन स्थल बनकर उभरेगा। 25- मड़िया घाट का कराया जाएगा सुंदरीकरण पर्यटन विभाग झांसी स्थित मड़िया घाट का सुंदरीकरण करायगा। इसके साथ ही यहां सखी के हनुमान मन्दिर में भी विकास कार्य एवं सुंदरीकरण कराए जाएंगे। यहां आने वालों श्रद्धालुओं को सुविधा हो सकेगी। 26- आरंभ हो सकेगा स्मार्ट सिटी का कल्चरल सेंटर स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत कल्चरल सेंटर का निर्माण कराया गया है। टेंडर प्रक्रिया में उलझे होने से अभी तक यह आरंभ नहीं हो सका। जेडीए अफसरों का कहना है कि इस साल इसका संचालन आरंभ करा दिया जाएगा।
#CityStates #Jhansi #JhansiWillHaveThese26ExpectationsFromTheNe #WorksToBeDoneOnJhansiNewYear #JhansiDevelopmentWork #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 10:24 IST
Jhansi: महानगर को नए साल से रहेंगी यह 26 उम्मीदें, विकास कार्यों के साथ कई समस्याओं से भी मिलेगा छुटकारा #CityStates #Jhansi #JhansiWillHaveThese26ExpectationsFromTheNe #WorksToBeDoneOnJhansiNewYear #JhansiDevelopmentWork #VaranasiLiveNews
