Jhansi: स्टेशन की हेरिटेज बिल्डिंग बचाने के लिए शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान, राजनीतिक एवं अन्य संगठन आए साथ
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन की हेरिटेज बिल्डिंग बचाने की मुहिम में अब राजनीतिक दल के अलावा अन्य संगठन भी सामने आ गए हैं। अंग्रेजों के जमाने की हेरिटेज बिल्डिंग को टूटने से रोकने के लिए रविवार को स्टेशन पर विभिन्न संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए। स्टेशन के त्रिमूर्ति के पास लगाई गई बड़े आकार की तीन सीटों पर पहले तो लोगों ने हस्ताक्षर किए फिर अपने विचार रखे। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने कहा कि रेलवे स्टेशन का महत्व झांसी वासियों के लिए बहुत अधिक है। बुजुर्गों के मुताबिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने श्रमदान कर इस रेलवे स्टेशन को बनाया था जबकि प्रशासन इसे मिटाने पर आमादा है। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि रेलवे स्टेशन का भरपूर विकास हो लेकिन पुरानी इमारत को तोड़ा न जाए। मुम्बई, लखनऊ, इलाहाबाद और अन्य जगहों के रेलवे स्टेशनों के स्वरूप को नहीं बदला गया, इसी तरह झांसी रेलवे स्टेशन भवन के पुराने भवन को न गिराया जाए। प्रजाशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पंकज रावत ने कहा कि विकास के नाम पर पुरानी धरोहर को रेल प्रशासन तोड़ना चाहता है लेकिन हम इसे रोकने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे। बुंदेलखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष कुं. सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सभी सामाजिक संगठन इस मुद्दे पर एकमत हैं कि रेलवे खाली स्थान पर नया निर्माण करे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी ने कहा कि यह कोई साधारण स्टेशन नहीं है, यह झांसी की पहचान है। अपनी विशिष्ट वास्तुकला व सौंदर्य के कारण यह देश ही नहीं, बल्कि विश्व में भी जाना जाता है। इस मौके पर रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, गोलू ठाकुर, नीलम चौधरी, अनिल रिछारिया, गोविंद सोनकर, गोलू ठाकुर, रानी चौधरी, अखलेश गुरुदेव, कलाम कुरैशी, हनीफ खान मौजूद रहे। पुनर्विकास अच्छा है, लेकिन हेरिटेज बिल्डिंग ध्वस्तीकरण नहीं होना चाहिए सीपरी बाजार के मिशन कंपाउंड निवासी अमित सक्सेना ने झांसी स्टेशन के पुनर्विकास का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने 100 साल से अधिक पुरानी हेरिटेज बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण पर आपत्ति जताई। अमित कहते हैं कि वह वर्तमान में मुंबई में बैंक में कार्यरत हैं। झांसी स्टेशन से उनका पुराना जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में बीटी स्टेशन की बिल्डिंग आज भी सुरक्षित है, ऐसे में झांसी स्टेशन की बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण नहीं होना चाहिए। उन्होंने खाली भूमि में यह विकास कार्य करने की बात कही। प्राचीन बिल्डिंग के सुंदरीकरण के साथ सुरक्षित रखी जानी चाहिए। जारी रहेगा अभियान 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे मानिक चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलेगा। इसके बाद कचहरी प्रांगण, सीपरी बाजार, सदर बाजार सहित आसपास के कस्बा ही नहीं गांवों में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही 30 दिसंबर को डीआरएम से मिलकर बात रखी जाएगी। यह जानकारी अभियान में शामिल लोगों ने दी। रेलवे स्टेशन का विकास आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। यह स्टेशन पर्यटकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। ऐसे में विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करना जरूरी है। आगामी 50 वर्षों में यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। अनिरुद्ध कुमार, मंडल रेल प्रबंधक
#CityStates #Jhansi #HeritageBuildingOfJhansiStation #VeeranganaLaxmibaiStation #JhansiStationRedevelopment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:00 IST
Jhansi: स्टेशन की हेरिटेज बिल्डिंग बचाने के लिए शुरू हुआ हस्ताक्षर अभियान, राजनीतिक एवं अन्य संगठन आए साथ #CityStates #Jhansi #HeritageBuildingOfJhansiStation #VeeranganaLaxmibaiStation #JhansiStationRedevelopment #VaranasiLiveNews
