Jhansi: शताब्दी व वंदेभारत दो घंटे तो उत्कल रहीं 8.30 घंटे लेट, कोहरे में बिगड़ी ट्रेनों की रफ्तार
कोहरे ने एक बार फिर ट्रेनों की रफ्तार थाम दी है। रविवार को दिल्ली से आने वाली प्रीमियम ट्रेनों के अलावा नियमित गाड़ियां 2 से 8 घंटों की देरी से चलीं। शताब्दी व वंदेभारत जहां दो घंटे की देरी से झांसी पहुंचीं, वहीं उत्कल एक्सप्रेस 8.30 घंटे व हीराकुंड एक्सप्रेस 6.48 घंटे की देरी से चलने के कारण यात्रियों का बुरा हाल रहा। सर्वाधिक रफ्तार से दौड़ने वाली गाड़ियां दो-दो घंटे की देरी से चल रही हैं। हजरत निजामुद्दीन से चलकर खजुराहो जा रही वंदेभारत (22470) 2.03 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर झांसी आ रही गतिमान एक्सप्रेस (12050) 1.06 घंटे, नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (12002) 2.04 घंटे, फिरोजपुर से चलकर मुंबई जा रही पंजाब मेल (12138) 2.08 घंटे, हजरत निजामुद्दीन से चलकर एर्नाकुलम जा रही मंगला एक्सप्रेस (12618)1.32 घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) 6.48 घंटे की देरी से चली। पातालकोट एक्सप्रेस (20424) 1.36 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस (18478) 8.30 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस (12190) 2.51 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस (12716) 3 घंटे सहित श्रीधाम एक्सप्रेस, गाेंडवाना एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस घंटों देरी से झांसी पहुंचीं।
#CityStates #Jhansi #FogSlowsDownTrains #DelaysTrains #ShatabdiAndVandeBharatTrainsAreArrivingLate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 08:05 IST
Jhansi: शताब्दी व वंदेभारत दो घंटे तो उत्कल रहीं 8.30 घंटे लेट, कोहरे में बिगड़ी ट्रेनों की रफ्तार #CityStates #Jhansi #FogSlowsDownTrains #DelaysTrains #ShatabdiAndVandeBharatTrainsAreArrivingLate #VaranasiLiveNews
