Jhansi: पुलिस करती रही इंतजार, नहीं पहुंचे पूर्व विधायक दीपनारायण, 20 दिसंबर को लगी अगली तारीख
पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के आत्मसमर्पण करने की संभावनाओं के चलते सोमवार को कचहरी परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा लेकिन पूर्व विधायक आत्मसमर्पण करने नहीं पहुंचे। कोर्ट ने उनकी अर्जी पर अब 20 दिसंबर की अगली तारीख लगाई है। मोंठ थाने में पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के खिलाफ डकैती, रंगदारी समेत कई गंभीर धाराओं में नाम नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। शिकंजा कसने के लिए पुलिस उनके कई क़रीबियों को भी जेल भेज चुकी जबकि 22 करोड रुपए की संपत्ति भी कुर्क कर दी। इन सबके बीच दीप नारायण ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी लगाई थी। सोमवार की तारीख नियत थी। उनके आज आत्मसमर्पण की संभावनाओं को देखते हुए सुबह से ही मोंठ थाना प्रभारी राजेश पाल समेत एसओजी टीम कोर्ट परिसर के आसपास तैनात रही। दोपहर करीब 1:00 बजे तक पुलिस इंतजार में कोर्ट के बाहरमंडराती रही लेकिन दीप नारायण नहीं पहुंचे। उधर, कोर्ट ने अगली तारीख 20 दिसंबर की तय कर दी। उधर,इलाहाबाद हाईकोर्ट में 19 दिसंबर को उनके मामले में सुनवाई होनी है।
#CityStates #Jhansi #CaseFiledAgainstFormerMlaDeepnarayanSingh #DeepnarayanSinghNews #DeepnarayanSingh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 15:02 IST
Jhansi: पुलिस करती रही इंतजार, नहीं पहुंचे पूर्व विधायक दीपनारायण, 20 दिसंबर को लगी अगली तारीख #CityStates #Jhansi #CaseFiledAgainstFormerMlaDeepnarayanSingh #DeepnarayanSinghNews #DeepnarayanSingh #VaranasiLiveNews
