Jhansi: पीएम फसल बीमा...गांव में 96 किसान, 467 को बांट दिया मुआवजा, गैर जनपदों के बैंक खाते लगाकर फर्जीवाड़ा
किसानों को कुदरती नुकसान से बचाने के लिए शुरू हुई पीएम बीमा फसल योजना में जालसाजों ने हर तरीके से सेंध लगाई। झांसी के 495 ग्राम पंचायतों में रबी 2024 के लिए 102494 किसानों की ओर से 4,19,576 बीमा क्लेम दाखिल हुए। इनमें केसीसी धारक किसानों के 4,10,190 क्लेम जबकि गैर ऋणी किसानों के 9386 बीमा क्लेम दाखिल हुए। शुरुआती जांच में सामने आए करोड़ों रुपये का यह फर्जीवाड़ा गैर ऋणी किसानों की ओर से दाखिल बीमा क्लेम की आड़ में हुआ। कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कई गांव ऐसे रहे जिनमें कुल किसानों की संख्या से करीब चार गुना किसानों को फसल नुकसान दर्शाते हुए लाखों रुपये का भुगतान कर दिया गया। अमर उजाला की ओर से पीएम फसल बीमा योजना में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद से शासन स्तर पर खलबली मची है। घोटाले में शामिल लोगों की तलाश में जांच चल रही है। इस बीच कई नए तथ्य भी सामने आए हैं। पीएम फसल बीमा पोर्टल एवं कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 495 ग्राम पंचायतों में गगौनी, बाजना, डगरवाहा, घाट लहचूरा समेत डेढ़ दर्जन से अधिक गांव ऐसे सामने आए जहां कुल किसानों के मुकाबले कई गुना अधिक किसानों के खातों में बीमा की रकम गई। बबीना ब्लाॅक के बाजना गांव की खतौनी संख्या 10/10 पर किरण देवी, सावित्री, राजकिशोर, ऋतिक समेत छह लोगों को बीमा क्लेम मिला। इन्हीं लोगों ने 311/11 आराजी के सहारे भी बीमा क्लेम लिया। हैरानी की बात यह कि इनमें किसी का बैंक खाता बबीना ब्लॉक में नहीं है। अधिकांश के खाते कोंच एवं मोंठ ब्लॉक के हैं। खतौनी नंबर 18/42 पर डाल चंद ज्ञानदेवी, धनीराम गौतम, फूलवती, रचना देवी के नाम से क्लेम ले लिया गया। इनमें भी अधिकांश खाते कोंच के लगे हुए हैं। यहां 95 किसानों की जगह 444 किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान हुआ। बबीना ब्लॉक के ही डगरवाह गांव की जमीन बीडा में जा चुकी है। किसानों को अधिग्रहण का पैसा दिया जा चुका लेकिन सरकार ने यहां करोड़ों रुपये का बीमा क्लेम भी बांट दिया। आराजी संख्या 703 पर अमनदीप यादव, मोहन लाल, रानी, सरिता कुशवाहा, आलोक कुमार, अमन साहू, राजकुमार, हिमांशु को करीब 16 लाख दिए गए। आराजी 98 नंबर पर नाला दर्ज है। यहां फसल नुकसान के बहाने सीमा एवं गायत्री के खाते में ढाई लाख दिए गए। गाटा नंबर 178 पर ऋतु रिछारिया, आदित्य चतुर्वेदी, मेघा कुमारी ने चार लाख रुपये का क्लेम ले लिया। उपनिदेशक महेंद्र पाल सिंह के मुताबिक अभी पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
#CityStates #Jhansi #CorruptionInPmCropInsurance #FraudInPmCropInsuranceScheme #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 08:07 IST
Jhansi: पीएम फसल बीमा...गांव में 96 किसान, 467 को बांट दिया मुआवजा, गैर जनपदों के बैंक खाते लगाकर फर्जीवाड़ा #CityStates #Jhansi #CorruptionInPmCropInsurance #FraudInPmCropInsuranceScheme #VaranasiLiveNews
