Jhansi: पांच डिग्री लुढ़का दिन का पारा, पहाड़ों की ओर से आने वाली बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी गलन
ठंड के इस सीजन में पहली बार घने कोहरे के साथ सुबह की शुरुआत हुई। दिन का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। इससे दिन में भी गलन का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने शनिवार से पहाड़ों की ओर से बर्फीली हवा आने के कारण गलन बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। अब तक मैदानी इलाकों से आने वाली हवा के चलते अच्छी धूप खिली हुई थी और दिन में ठंड का अहसास नहीं हो रहा था। रात में जरूर दिन ढलने पर ठंडक बढ़ रही थी मगर शुक्रवार सुबह का नजारा एकदम से बदला हुआ दिखाई दिया। सुबह चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ था। धूप न निकलने से हल्की गलन भी थी। दोपहर 12 बजे के आसपास धूप निकली और धीरे-धीरे ठंड का असर कम होने लगा। लेकिन शाम को दिन ढलते ही मौसम ने फिर करवट ली और गलन शुरू हो गई। अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 2.9 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक है। कृषि विज्ञान केंद्र भरारी के मौसम वैज्ञानिक आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि अब उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाले हवाएं गलन बढ़ाएंगी। पिछले एक हफ्ते में ये रहा पारा 12 दिसंबर को अधिकतम 28.9 और न्यूनतम 10.1 13 दिसंबर को अधिकतम 26.9 और न्यूनतम 9.6 14 दिसंबर को अधिकतम 24.3 और न्यूनतम 10.0 15 दिसंबर को अधिकतम 25.7 और न्यूनतम 10.2 16 दिसंबर को अधिकतम 26.7 और न्यूनतम 10.0 17 दिसंबर को अधिकतम 27.6 और न्यूनतम 10.4 18 दिसंबर को अधिकतम 26.4 और न्यूनतम9.8 (नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में।) सर्दी को लेकर मौसम विभाग का यह है कहना
#CityStates #Jhansi #WindsWillIncreaseMelting #JhansiWeatherCondition #Jhansi'sConditionRegardingCold #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 07:00 IST
Jhansi: पांच डिग्री लुढ़का दिन का पारा, पहाड़ों की ओर से आने वाली बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी गलन #CityStates #Jhansi #WindsWillIncreaseMelting #JhansiWeatherCondition #Jhansi'sConditionRegardingCold #VaranasiLiveNews
